img-fluid

महाराष्ट्र में MLC उपचुनाव के लिए BJP ने की उम्‍मीदवारों की घोषणा, सूची में ये तीन नाम

March 17, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-elections) के लिए तीन नामों की लिस्ट जारी कर दिया है। भाजपा (BJP) द्वारा जारी इस लिस्ट में संदीप दिवकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर, दादाराव यादवराव केचे का नाम शामिल है। आपको बता दें कि यहां पांच सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में 288 विधायक हैं। बीजेपी के 132 विधायक हैं, शिवसेना के 57 और एनसीपी के 41 विधायक हैं।


सत्तारूढ़ भाजपा, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन को पांच खाली सीटों पर जीत मिलने की संभावना है। चुनाव आयोग के अनुसार, उपचुनाव 27 मार्च को होने हैंय़ नवंबर 2024 के विधानसभा चुनावों में पांच एमएलसी की जीत के कारण चुनाव की जरूरत पड़ी है। चुनाव जीतने वाले एमएलसी में से तीन बीजेपी से, शिवसेना और एनसीपी के एक-एक सदस्य थे।

उपचुनावों के लिए अधिसूचना 10 मार्च को जारी की गई। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 18 मार्च है। 20 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकता है। आवश्यक हुआ तो 27 मार्च को मतदान होगा।

Share:

  • युद्ध विराम के लिए पुतिन-ट्रंप की बातचीत कल; यूक्रेन में नए चीफ ऑफ जनरल स्टाफ की नियुक्ति

    Mon Mar 17 , 2025
    वॉशिंगटन/कीव. रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी जंग को रोकने के लिए कल यानी मंगलवार का दिन अहम हो सकता है। दरअसल, अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच कल अहम बातचीत होगी। इस दौरान यूक्रेन में युद्ध की संभावित समाप्ति पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved