
नई दिल्ली। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त (Appointed in Charge) किया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि बिहार में इस बार के विधानसभा चुनाव के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूबे में मुख्य मुकाबला बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और कांग्रेस एवं RJD की सरपरस्ती वाले महागठबंधन के बीच है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved