
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने असम (Assam), केरल (Kerala) और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) के लिए तीसरे चरण के उम्मीदवारों (Candidate) की सूची जारी की है। इस सूची में असम (Assam) की एक, केरल (Kerala) की चार और तमिलनाडु (Tamil Nadu) की तीन सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
केरल की मानंतवाड़ी (एसटी) सीट से मुकुंदन पलियारा, करुनागापल्ली से बिट्टी सुधीर, कोल्लम से एम. सुनील और कलकूटम के शोभा सुरेन्द्रन को उम्मीदवार बनाया गया है।
जबकि तमिलनाडु की तली विधानसभा सीट से डॉ सी. नागेश कुमार, उदयकमंडलम से भोजराजन और विलवनकोड से आर. जयाशीलन को उम्मीदवार बनाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved