img-fluid

विधायक ट्राफी में खेलने पहुंचे भाजपाई बोले- शुक्ला की टीशर्ट नहीं पहनेंगे, समर्थकों ने बाहर कर दिया

May 11, 2023

  • भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष के साथ टीम पहुंची थी क्रिकेट खेलने

इंदौर। बाणेश्वर कुंड पर चल रहे विधायक ट्राफी के क्रिकेट मैच के दौरान एक वार्ड से भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं की टीम मैच खेलने पहुंची तो वार्ड अध्यक्ष ने कहा कि वे शुक्ला के नाम की टीशर्ट नहीं पहनेंगे। इसको लेकर थोड़ी देर गहमागहमी हुई, बाद में आयोजन समिति से जुड़े शुक्ला समर्थकों ने टीशर्ट नहीं पहनने वाले कार्यकर्ता को बाहर कर दिया।

शहर में पहली बार किसी क्रिकेट मैच में करीब 210 टीमें उतरी हैं। इनके मैच 1 मई से चल रहे हैं। एक दिन में 10 से अधिक मैच करवाए जा रहे हैं। 12 मई को मैच का फाइनल होना है। पूरे आयोजन को शुक्ला की चुनाव की तैयारियों से जोडक़र देखा जा रहा है, क्योंकि टीमों में बूथ और वार्ड स्तर की टीम को प्राथमिकता दी गई है।

मैच में वार्ड क्रमांक 17 से भाजपाइयों की टीम ने भी भाग लिया और जब वे मैदान पर खेलने आए तो उन्हें जो किट दी गई थी, उसकी टीशर्ट पर संजय शुक्ला का फोटो था, जिसे वहां के बूथ अध्यक्ष ने पहनने से मना कर दिया और कहा कि वे टीशर्ट नहीं पहनेंगे।


कुछ देर तक वहां गहमागहमी की स्थिति बन गई तो शुक्ला समर्थकों ने कह दिया कि अगर ऐसा है तो उन्हें मैच नहीं खेलने देंगे। इस पर उन्हें बाहर कर दिया गया। हालांकि बाद में बचे हुए भाजपाइयों ने न केवल शुक्ला के नाम की टीशर्ट पहनी, बल्कि मैच भी खेला, लेकिन उनकी टीम हार गई। आयोजकों का कहना था कि यही टीम भाजपाइयों द्वारा इसी मैदान पर करवाए गए मैच में जीत गई थी, जिसको लेकर भी विवाद हुआ था।

डेढ़ लाख रुपए के पहले पुरस्कार के लिए जंग
विधायक ट्राफी में डेढ़ लाख रुपए का पहला पुरस्कार रखा गया है, जो अभी तक हुए मैच में सबसे ज्यादा है। हर दिन विधायक संजय शुक्ला द्वारा मैन ऑफ द मैच भी प्रत्येक टीम के खिलाड़ी को दिया जा रहा है। 12 मई को फाइनल मैच होना है और उसके लिए टीमों में जंग चल रही है। मैच की एक खासियत यह भी है कि इसमें 1 नंबर विधानसभा से बाहर की टीम शामिल नहीं की गई है।

Share:

  • पहलवानों की लड़ाई में नया मोड़... बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोर्ट में नाबालिग का बयान हुआ दर्ज

    Thu May 11 , 2023
    नई दिल्ली: जंतर मंतर इन दिनों देश के लिए पदक लाने वाले पहलवानों का अखाड़ा बना हुआ है. ये पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. महिला पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण सिंह ने उऩके साथ यौन दुर्व्यवहार किया था. इसको लेकर दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved