img-fluid

तुलसी सिलावट के क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त

July 10, 2025

इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के निर्वाचन क्षेत्र सांवेर में हुए एक वार्ड के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है। सांवेर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 के लिए उपचुनाव हुआ था। इस वार्ड में कुल 1300 मतदाता हैं। इस उपचुनाव में 1044 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया। आज हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी हसीना बी को 913 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी को मात्र 117 वोट मिले। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने 796 वोटों से जीत दर्ज की है। इस वार्ड के 14 मतदाताओं द्वारा नोटा को वोट दिया गया। इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी रही रीना बौरासी सेतिया ने बताया कि भाजपा के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है। क्षेत्र में जनता की समस्याओं की अनदेखी किए जाने और प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति के कारण भाजपा को इस हार का सामना करना पड़ा है।


गौतमपुरा में भाजपा जीती
गौतमपुरा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 में भी उपचुनाव हुआ। इस उपचुनाव में 617 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। आज की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी शंकर ठेकेदार को 429 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र राठौर को मात्र 179 वोट मिले। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने 250 वोटों से जीत दर्ज की है। इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विशाल पटेल पार्टी छोडक़र भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

Share:

  • सब्जी मंडी में डोम के समीप बिजली लाइन फाल्ट के कारण करंट का खतरा

    Thu Jul 10 , 2025
    इंदौर। देवी अहिल्याबाई फल एवं सब्जी मंडी में रोजाना हजारों लोगों की आवाजाई बनी हुई है, प्रबंधन के लापरवाहियां यहां आने वाले किसान व्यापारी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, सब्जी मंडी में बने विशाल लोहे के डोम के समीप बिजली की लाइन गुजर रही है इस लाइन में डिफॉल्ट होने से करंट का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved