img-fluid

सम्राट चौधरी का बड़ा दावा, बिहार में 40 सीटे जीतेगी NDA, 2025 तक माफिया मुक्त होगा राज्‍य

May 31, 2024

पटना (Patna) । बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) ने दावा किया कि राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) पर एनडीए (NDA) के प्रत्याशियों (candidates) की जीत होगी। उन्होंने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को शराब, बालू समेत सभी तरह के माफिया से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी। हालांकि, राज्य की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

सम्राट चौधरी ने गुरुवार को पटना स्थित बीजेपी के मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि देश में एनडीए के सांसदों की संख्या 400 पार हो जाएगी। बिहार सहित पूरे देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि मोदी ने गारंटी दी है कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इसी तरह बिहार सरकार ने भी दो गारंटी दी है, जिसमें अपराधी और भ्रष्टाचारियों, माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा।


उन्होंने यह भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव के पहले वादे के अनुसार 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी जाएगी। सम्राट ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि चुनाव प्रचार में आरजेडी नेता सिर्फ एनडीए की उपलब्धियां को गिनाते रहे। अब उन्हें संविधान पढ़ाने की जरूरत है। एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आरजेडी का मतलब एक परिवार है। उन्होंने कहा कि लालू यादव आरक्षण और गरीब विरोधी रहे हैं। लालू ने सिर्फ अपने परिवार को आरक्षण दिया। उन्होंने अपने शासनकाल में किसी भी वर्ग को आरक्षण नहीं दिया। वे अपने शासनकाल में अलग-अलग तरीकों से भ्रष्टाचार करते रहे।

सम्राट चौधरी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की क्वालिटी ठीक करनी है। शिक्षकों को सही तरीके से पढ़ाना होगा। हालांकि किसी भी टीचर की नौकरी नहीं जाएगी। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में कानून व्यवस्था सुधरी है, यह लोग नहीं भूल सकते हैं। आरजेडी हो या तेजस्वी यादव हों, सब केवल भ्रम फैला रहे हैं। पटना यूनिवर्सिटी के छात्र हर्ष राज हत्याकांड पर डिप्टी सीएम ने कहा कि एक भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

Share:

  • रफाह में IDF के ऑपरेशन से हमास हुआ पस्त, अब इजरायल के सामने रखी ये शर्त

    Fri May 31 , 2024
    नई दिल्ली. इजरायल (Israel) से जारी जंग के बीच हमास (Hamas) ने समझौते (Agreements) की पेशकश की है. हमास ने गुरुवार को कहा कि अगर इजरायली सेना गाजा (Gaza) में जंग रोक देती है तो वे बंधकों (Hostages) की अदला-बदली से जुड़ी डील को अमलीजामा पहनाने के लिए तैयार हैं. हमास ने जारी बयान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved