
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. अब इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हिंसा के दौरान हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया था.
बीजेपी के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”टीएमसी, इंडिया गठबंधन और धर्मनिरपेक्षता के कथित चैंपियंस के चेहरे से नकाब उतर गया है. जो लोग कहते थे कि पाकिस्तान से युद्ध करने की क्या जरूरत है, सिर्फ आतंकियों पर कार्रवाई हो, उनमें से किसी ने ये नहीं कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हिंसा करने की क्या जरूरत है.”
सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, टीएमसी ने ये प्रचार करने की कोशिश की थी कि इसमें बाहर के लोग शामिल हैं. रिपोर्ट में टीएमसी के नेता और एमएलए का नाम सामने आया है. इसमें कहा गया है कि 11 अप्रैल को 2 बजे से स्थानीय पार्षद महबूब आलम के निर्देश पर हिंसा हुई और पुलिस और प्रशासन ने कुछ नहीं किया. 113 घर विध्वंस हुए, लोगों को पलायन के लिए बाद्ध होना पड़ा. गांव के लोगों ने जब मदद की गुहार लगाई, तब पुलिस ने कुछ नहीं किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved