
नई दिल्ली । तिरुवनंतपुरम(Thiruvananthapuram) में बीजेपी(BJP) से जुड़े एक नगर निगम पार्षद(Municipal Councillor) आज सुबह कार्यालय में फांसी पर लटके (hanging on the gallows)मिले। पुलिस के अनुसार, तिरुमाला वार्ड के पार्षद के. अनिल कुमार को सुबह करीब 9 बजे मृत अवस्था में देखा गया। फिलहाल इसे आत्महत्या का संदिग्ध मामला माना जा रहा है। पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अनिल कुमार को सुबह ही ऑफिस में देखा गया था और बाद में उनकी मृत्यु की खबर मिली।
टेलीविजन चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कुमार एक सहकारी समिति चलाते थे। इससे जुड़े वित्तीय संकट को लेकर वह कुछ समय से परेशान थे। खबरों में यह भी दावा किया गया कि उनके शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें बीजेपी नेताओं के खिलाफ टिप्पणियां थीं। हालांकि, पुलिस ने सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं की। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम अन्य औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। जांच चल रही है।’ यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सहकारी समिति के वित्तीय संकट के साथ-साथ दूसरे कारणों की भी जांच की जा रही है।
सहकारी समिति के वित्तीय मामलों से परेशान
इस बीच, बीजेपी जिला अध्यक्ष वीवी राजेश ने कहा कि अनिल कुमार सहकारी समिति के वित्तीय मुद्दों से चिंतित थे। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मेरी जानकारी के अनुसार, कई लोगों ने लिए गए कर्ज की राशि चुकाने में असफलता दिखाई। इसके कारण अनिल कुमार मानसिक तनाव में थे।’ हालांकि, सुसाइड नोट में नेताओं के खिलाफ टिप्पणियों के सवालों का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही तथ्यों को स्पष्ट करने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved