img-fluid

गुजरात में कई विधायकों का टिकट काटेगी बीजेपी, हार्दिक पटेल और जडेजा की पत्नी को मिल सकता है मौका

November 09, 2022

नई दिल्‍ली । गुजरात चुनाव (Gujarat elections) को लेकर हलचल बढ़ती जा रही है. मंगलवार (8 नवंबर) को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) की कोर ग्रुप की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी हिमाचल प्रदेश की तरह ही गुजरात (Gujarat) में भी कई मौजूदा विधायकों (MLA) के टिकट काट सकती है. अमित शाह के आवास पर बैठक के बाद सभी नेता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे. यहां अमित शाह, जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों पर विचार करने के लिए गुजरात के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रोपाला, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल और संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहे. गुजरात संगठन महामंत्री रत्नाकर भी बैठक में मौजूद रहे. ये बैठक करीब 3 घंटे तक चली. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी गुजरात में 20 से 25 प्रतिशत विधायकों के टिकट काट सकती है. कई वरिष्ठ विधायकों के भी टिकट काटे जायेंगे. इससे पहले सोमवार को भी अमित शाह के आवास पर मैराथन बैठक हुई थी जिसमें गुजरात बीजेपी के नेताओं ने हिस्सा लिया था.


किन्हें मिल सकती है टिकट?
सूत्रों के अनुसार, हार्दिक पटेल, अल्पेश, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को बीजेपी से टिकट मिल सकता है. इसके अलावा सीएम भूपेन्द्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, कुबेर डिंडोर, जीतू चौधरी, दिलीप ठाकोर, जयेश राडाडिया, ईश्वर पटेल, संगीता पाटिल, शंकर चौधरी, नरेश पटेल, जगदीश पांचाल को टिकट मिल सकता है.

कांग्रेस को लगा है झटका
बीजेपी गुजरात में करीब ढाई दशक से ज्यादा समय से सत्ता में है. इस बार कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी (BJP) को आप (AAP) से भी चुनौती मिल रही है. हालांकि इसी बीच मंगलवार को बीजेपी ने कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका भी दिया है. दस बार के कांग्रेस विधायक मोहन सिंह राठवा कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि, गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है. 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Share:

  • अयोध्या में प्रसाद के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट और मुख्य पुजारी के बीच छिड़ा विवाद, जानिए पूरा मामला

    Wed Nov 9 , 2022
    अयोध्या । अयोध्या (Ayodhya) के राम जन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi Complex) में स्थापित राम लला के मंदिर (Temple) में व्यवस्था को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. इसकी वजह से मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved