
जींद। कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ( Kumari Selja) ने कहा कि भाजपा (BJP) ने जनता के साथ धोखा किया है। भाजपा की 2014 सरकार बनी उसके बाद 2019 में सरकार बनी अनेकों वायदे किए लेकिन उन वायदों को पूरा करने का काम नहीं किया। आज हर एक नागरिक किसान, मजदूर, आढ़ती, आम लोग, दुकानदार युवा, कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग सब परेशान है। आज चाहे पीएम नरेंद्र मोदी हो, सीएम मनोहर लाल हो हठ से सरकार चला रहे है, अहंकार में डूबे हुए हैं। इनकी नीतियां ऐसी है कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। यह केवल निजीकरण की बात कर रहे हैं लेकिन निजी क्षेत्र खत्म होता जा रहा है। सरकारी क्षेत्र को खुद खत्म कर रहे हैं। जो नौकरी है वह बाहर के लोगों को मिल रही है।
उन्होंने कांग्रेस के जिला कॉर्डिनेटर सुरेंद्र श्योकंद के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार को अपनी जिद्द छोडऩी चाहिए। आज जो उनका मकसद है वह मकसद क्या है दो चार लोगों को फायदा पहुंचाओ। किसानों की आप सुन नहीं रहे, इतने बड़े कानून आप लेकर आते हो पहले उन पर विचार करो। कोई कानून आता है पहले पार्लियामेंट में उस पर कमेटी में भेजा जाता है, कमेटी में जब भेजते हैं सभी स्टेटों से बातचीत की जाती है उसमें संशोधन किया जाता है। आज आप कहते हैं कि हम संशोधन करने को तैयार हैं यह तो कोई बात नहीं हुई।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब भी प्रदेश में उप चुनाव होंगे उसको लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। जहां तक की ऐलनाबाद की बात है आपने देखा यह उपचुनाव क्यों हुआ। एक पार्टी एक विधायक वह अपने पद से इस्तीफा दे। यह लड़ाई जो आज लड़ रहे हैं आप क्लेम कर रहे हो कि किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
किसानों के लिए इस्तीफा दिया है। यह कौन सा तरीका है आपने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट देना चाहिए था। संगठन के गठन को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि इसी महीने में हर जिले में 21 से लेकर 27 मार्च तक पर्यवेक्षक जाएंगे। वहां पर जानकारी लेंगे विस्तार से। कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक की लिस्ट भी जल्दी निकलने वाली है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved