img-fluid

इस राज्य में महिलाओं के लिए दो खास योजनाएं लेकर आई भाजपा सरकार, स्कीम में लाखों का फायदा

March 10, 2025

नई दिल्ली । महिला सशक्तिकरण योजनाओं(women empowerment schemes) को और मजबूती देते हुए त्रिपुरा की भाजपा सरकार(BJP government in Tripura) दो खास योजनाएं(Special plans) लेकर आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य सरकार की दो नई योजनाओं की घोषणा की। इन योजनाओं के तहत बालिकाओं को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें परिवारों को लाखों का फायदा होगा।

मुख्यमंत्री बालिका समृद्धि योजना

इस योजना के तहत, त्रिपुरा की बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों में जन्म लेने वाली बालिकाओं के नाम पर सरकार रुपए 50,000 का बॉन्ड जमा करेगी। जब बालिका 18 वर्ष की हो जाएगी, तब यह राशि बढ़कर रुपए 8-10 लाख तक हो जाएगी, जिसे वह अपनी उच्च शिक्षा या अन्य जरूरतों के लिए उपयोग कर सकेगी।


मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना

इस योजना के तहत, त्रिपुरा सरकार हायर सेकेंडरी (उच्च माध्यमिक) की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 140 छात्राओं को स्कूटी प्रदान करेगी। इससे लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने और उनकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

महिला सशक्तिकरण पर जोर

स्वामी विवेकानंद मैदान में आयोजित भाजपा-नेतृत्व वाली त्रिपुरा सरकार 2.0 के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर नड्डा ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सिर्फ कागजों पर योजनाएं नहीं बनाती, बल्कि उन्हें जमीनी स्तर तक पहुंचाती है। त्रिपुरा में भाजपा सरकार की नीतियों से जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।”

उन्होंने मुख्यमंत्री माणिक साहा की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजनाएं राज्य में बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में बड़ा कदम हैं। इसके साथ ही, उन्होंने त्रिपुरा की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य की जनता ने 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को चुनकर पार्टी पर अपना विश्वास जताया है।

Share:

  • Stones pelted in Mhow on people celebrating India's victory, vehicles and shops set on fire

    Mon Mar 10 , 2025
    Indore. A tense situation arose in Mhow (MP) near Indore on Sunday night when two groups came face to face during the celebration of India’s victory in the ICC Champions Trophy. The incident took place near Jama Masjid, where a dispute escalated between the people taking out a procession and another side. The clash turned […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved