img-fluid

भाजपा सरकार दिल्ली देहात के लिए भी अच्छा काम करेगी – भाजपा नेता प्रवेश वर्मा

February 09, 2025


नई दिल्ली । भाजपा नेता प्रवेश वर्मा (BJP leader Pravesh Verma) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) दिल्ली देहात के लिए भी (For Delhi Dehat also) अच्छा काम करेगी (Will do good Work) । नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत के बाद भाजपा नेता प्रवेश वर्मा रविवार को अपने पैतृक गांव मुंडका पहुंचे। यहां उन्होंने भैरव मंदिर में मत्था टेका और बाद में घेवरा स्थित साहिब सिंह वर्मा की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की ।


भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “भारतीय जनता पार्टी और हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपी थी। हम यहां से जीते हैं। मैं दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने भाजपा के समर्थन में अपना मत दिया। मेरे प्रति मेरे गांव के लोगों का असीम प्रेम रहा है। इस चुनाव में भी गांव के लोगों ने काफी मेहनत की है। मैं यह कहना चाहता हूं कि भाजपा सरकार दिल्ली देहात के लिए अच्छा काम करेगी। सारी कॉलोनियों के लिए जो भी काम रुके हुए हैं, वह पूरे किए जाएंगे। हमारे नेता डॉ. साहिब सिंह के अधूरे सपने को पूरा किया जाएगा। पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे। बहुत सारे काम करने हैं। कुछ चुनौतियां भी सामने आएंगी। लेकिन, मेरे गांव के लोगों के प्रेम और स्नेह से इसे भी पूरा करेंगे।”

प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मात दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में विजय के उपरांत पूज्यनीय पिताजी स्वर्गीय डॉ. साहिब सिंह को याद कर उन्हें नमन किया और पूज्यनीय माताजी से नई दिल्ली के देवतुल्य परिवारजनों द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने की शक्ति का अमूल्य आशीर्वाद प्राप्त किया। परिवार के सभी सदस्यों के साथ यह पल मेरे जीवन का सबसे प्रेरणादायक क्षण है।

दूसरे पोस्ट में प्रवेश वर्मा ने लिखा, “अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया। दिल्ली ने विकास चुना है। ये जीत दिल्ली के विश्वास की है। ये जीत दिल्ली के भविष्य की है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं।”

Share:

  • दिल्ली के उपराज्यपाल से मिले प्रवेश वर्मा व अन्य भाजपा नेता

    Sun Feb 9 , 2025
    नई दिल्ली । प्रवेश वर्मा व अन्य भाजपा नेता (Pravesh Verma and other BJP leaders) दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor of Delhi) से मिले (Met) । दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिलने के बाद दिल्ली भाजपा के नेताओं ने रविवार को उपराज्यपाल के आधिकारिक निवास राज भवन पहुंचकर उनसे मुलाकात की । भाजपा नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved