img-fluid

गोवा में भाजपा ने 34 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, सीएम सावंत सांकेलिम से लड़ेंगे चुनाव

January 20, 2022


नई दिल्ली। गोवा (Goa) विधान सभा चुनाव (Legislative Assembly election) के लिए भाजपा (BJP) ने अपने 34 उम्मीदवारों (34 Candidates) के नाम का एलान कर दिया (Announced the Names) है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) सांकेलिम (Sankelim) विधान सभा क्षेत्र से ही लड़ेंगे चुनाव (Will Contest) ।


पार्टी ने इस पहली सूची में 6 विधायकों का टिकट काट दिया है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और गोवा के भाजपा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी उम्मीदवारों की सूची को जारी करते हुए दावा किया कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है।

उम्मीदवारों की सूची को जारी करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि भाजपा ने गोवा में सामान्य सीट पर भी 3 एसटी समुदाय के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा 1 सामान्य सीट पर एससी समुदाय के उम्मीदवार को भी उतारा गया है। उन्होने बताया कि गोवा के लिए पार्टी की इस पहली सूची में घोषित 34 उम्मीदवारों में से 11 ओबीसी , 2 एससी और 9 अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय से आते हैं।

राज्य के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद मीडिया से बात करते हुए चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पार्टी अपने दम पर अकेले राज्य की सभी 40 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गोवा में 14 फरवरी को चुनाव होना है।

Share:

  • Instagram ने लॉन्च किया नया फीचर, होगी मोटी कमाई; जानिए कैसे करता है काम

    Thu Jan 20 , 2022
    नई दिल्ली: Instagram कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे कमाने का एक और तरीका दे रहा है. Meta के फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram ने सब्सक्रिप्शन फीचर जारी किया है. इस फीचर को पिछले साल नवंबर में स्पॉट किया गया था. हालांकि, इंस्टाग्राम ने इसे सिर्फ कुछ अमेरिकी क्रिएटर्स के लिए लाइव किया है. इस फीचर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved