
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा (Congress MP Sukhjinder Singh Randhawa) ने कहा कि भाजपा ने पंजाब के लोगों के खिलाफ काम किया है (BJP has worked against the People of Punjab) वह राज्य में कभी पैर नहीं जमा सकती है (It can never gain foothold in the State) । रंधावा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जबसे भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी बनाया है, तबसे उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है।
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को कहा, “पंजाब में भूपेश बघेल का स्वागत हुआ और पंजाब में भाजपा की मौजूदा स्थिति सभी जानते हैं। जैसे लोकसभा, विधानसभा चुनावों में भाजपा का हाल हुआ है, भाजपा पंजाब में कभी पैर नहीं जमा सकती, क्योंकि उन्होंने राज्य के लोगों के खिलाफ काम किया है। जब भूपेश बघेल को प्रभारी बनाया गया था। उनकी बांह मरोड़ो और कांग्रेस के नेताओं को डराओ, लेकिन हम डरते नहीं हैं। उन्हें जो करना है, करने दें, हम अपना काम करते रहेंगे। पंजाब की बेहतरी और एकता के लिए काम करते रहेंगे।”
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को छापेमारी की। इसके साथ ही उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी ईडी की टीम पहुंची। यह कार्रवाई शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़ी बताई जा रही है।
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाल ही में पार्टी के कुछ लोगों द्वारा भाजपा के साथ कथित तौर पर काम करने पर भी टिप्पणी की। कांग्रेस के पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि गुजरात कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा के लिए गुप्तचर के रूप में काम कर रहे हैं। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने उनके इस दावे पर सहमति जताते हुए कहा, “राहुल गांधी ने जो कहा है, उसमें सच्चाई है। हमें इस बारे में पहले ही सोचना चाहिए था। जो लोग कांग्रेस में हैं, उन्हें कभी भी पार्टी के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। दूसरे दलों से आए लोगों को नेतृत्व पद नहीं दिए जाने चाहिए।” उन्होंने कहा कि इस मुद्दे ने पंजाब में काफी नुकसान पहुंचाया है और पार्टी इस स्थिति को बेहतर तरीके से संभाल सकती थी।
रंधावा ने कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कांग्रेस पार्टी के भीतर से भाजपा समर्थकों को निकालने वाले बयान का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, “दिग्विजय सिंह ने जो कहा, वह सही है। किसी दूसरे दल से आने वाले व्यक्ति को तुरंत महत्वपूर्ण पद नहीं दिए जाने चाहिए। वे जाते समय लोगों को अपने साथ ले जाते हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved