
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 में डिजिटल प्रचार की शुरुआत की है। बीजेपी के 219 रथ सभाएं करेंगे। प्रदेश में 50 हजार रथ सभाएं होंगी। बीजेपी के हाईटेक रथ मैदान पर उतरेंगे। रथ सभाओं के माध्यम से एक करोड़ से अधिक लोगों तक संदेश पहुंचाने की तैयारी है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय से सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (BJP state president Vishnudutt Sharma) हाईटेक रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संभागीय मुख्यालयों से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया।
प्रदेश को बर्बाद करने वाले शमशान घाट में बैठे-शिवराज
इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम सरकार चला रहे हैं। कुछ लोग शमशान घाट में तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं। श्मशान घाट में पूजा करने वालों इससे देश का भला नहीं होगा। पूजा कराना है तो सात्विक पूजा करो। खुद पर भरोसा नहीं है तो तांत्रिक क्रियाएं कर रहे हैं। मध्य प्रदेश को बर्बाद करने वाले अब शमशान घाट में बैठे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved