img-fluid

एमएसपी पर बीजेपी कर रही किसानों के साथ छलावा-राजेंद्र मालवीय

March 18, 2024

  • देवास शाजापुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ने मक्सी में किया कार्यकर्ताओं को संबोधित

मक्सी। रविवार को देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय ने मक्सी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मालवीय ने कहा कि बीजेपी शासन में किसान और आज का युवा बहुत परेशान हो चुका है। एमएसपी पर बीजेपी आलाकमान चुप है। मध्यप्रदेश में किसानों के गेहूँ का समर्थन मूल्य बढ़ाया नहीं जा रहा। गाँव का युवा बेरोजगार होकर घूम रहा है।


सुबह 11 बजे स्थानीय पटेल मार्केट पहुँचे मालवीय का पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहरबान सिंह पटेल और हर्षवधन पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सबसे पहले राजेंद्र मालवीय ने मक्सी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व. रामचंद्र पटेल और राजेंद्र सिंह पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हार फूल पहनाकर अपने नेता का स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मालवीय ने कहा कि इस सरकार से किसी वर्ग का भला नहीं होगा। इस दौरान मक्सी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहरबान सिंह पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष चंदर सिंह पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेंद्र श्रीमाल, रमेश सेठ, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण पाटीदार, हर्षवर्धन सिंह पटेल, जीतू गुर्जर, मनोहर परिहार, रामलाल भावसार, बाबू गुर्जर, अशोक जैन, प्रकाश जैन, मिश्रीलाल लोधी, इलियास मंसूरी, अंकित गुप्ता, यासीन खान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share:

  • CM मोहन यादव का बड़ा बयान, कहा- 'शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी छीनी नहीं है बल्कि...'

    Mon Mar 18 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहन यादव ने दिल्ली में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी छीनी (snatched chair) नहीं है बल्कि उन्होंने मुझे दी. हमारी पार्टी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved