
पटना । राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrutyunjay Tiwari) ने कहा कि भाजपा (BJP) नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने की (To remove Nitish Kumar from the post of Chief Minister) तैयारी में है (Is Preparing) ।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहती है, इसलिए अब अपने सहयोगी दलों को तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। तीन विधायकों को तोड़ा जा रहा है, यह दिख रहा है। इस तरह से भाजपा खेल कर रही है, बहुत जल्द यह दिखेगा कि नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल कर भाजपा बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी। राजद प्रवक्ता ने दावा किया कि इसकी योजना तैयार हो चुकी है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि भाजपा अपने सभी सहयोगी दलों को तोड़ने का काम करेगी।
दरअसल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में टूट के कयास लगाए जा रहे हैं। पार्टी के अंदर नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं। बताया गया कि उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा दी गई ‘लिट्टी पार्टी’ में तीन विधायक गैर हाजिर रहे। ‘लिट्टी पार्टी’ में उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी और सासाराम से विधायक स्नेहलता शामिल हुईं। वहीं, गैर हाजिर रहने वालों में विधायक माधव आनंद, आलोक कुमार सिंह और रामेश्वर महतो शामिल हैं। बता दें कि जिस दिन यह पार्टी रखी गई उसी दिन इन तीनों विधायकों ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से दिल्ली में मुलाकात की थी।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved