
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के वन मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) द्वारा भारतीय सेना (Indian Army) की महिला अधिकारी सोफिया कुरैशी (Sophia Qureshi) को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले को लेकर गंभीर और संवेदनशील है और ऐसे मामलों पर पार्टी का रुख पूरी तरह स्पष्ट है।
वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व बहुत ही संवेदनशील है। अगर इस प्रकार की कोई भी घटना होती है तो उस पर तत्काल उचित बातचीत होती है। भाजपा नेतृत्व ने तत्काल इस विषय पर संज्ञान लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा कि भी किसी को भी इस देश की बेटी के बारे में टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। सोफिया कुरैशी के पराक्रम को पूरा देश सलाम करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना और हमारे नागरिकों ने जो कार्य किए हैं, वे गौरवपूर्ण हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved