
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि लोकतंत्र को डैमेज करने के लिए (To damage Democracy) भाजपा चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है (BJP is using Election Commission) ।
राहुल गांधी ने कहा, आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है। चुनाव आयोग कब्जा किया जा रहा, चुनाव में भाजपा इसका इस्तेमाल कर रही है।राहुल ने कहा, शिक्षण संस्थाओं पर कब्जा किया गया है। वीसी की नियुक्ति योग्यता के आधार पर नहीं, एक संगठन से जुड़ाव के आधार पर की गई है। ईडी, सीबीआई, आईबी, इंकम टैक्स डिपार्टमेंट पर कब्जा किया जा रहा है और ये सब आरएसएस कर रहा है।
राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष के हंगामे पर कहा कि चुनाव आयोग पर भी एक संस्था का कब्जा है, जो देश में चुनाव को कंट्रोल करती है। मेरे पास इसके सबूत हैं। बीजेपी लोकतंत्र को डैमेज करने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है। सीजेआई को सीईसी की नियुक्ति प्रक्रिया से हटाया गया। एक तरफ पीएम मोदी और अमित शाह बैठे थे और दूसरी तरफ मैं। किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया। दिसंबर 2023 में नियम बदल यह प्रावधान किया कि किसी भी चुनाव आयुक्त को दंडित नहीं किया जा सकता। यह 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किया गया। सीसीटीवी और डेटा को लेकर नियम बदले गए। सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल है। यह डेटा का सवाल नहीं, चुनाव का सवाल है।
राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी ने सिर्फ़ एक साधारण कपड़े की बात नहीं की थी, बल्कि “खादी” को भारत की भावना, कल्पना और लोगों की उत्पादक शक्ति का प्रतीक बनाया था। उन्होंने कहा, “खादी सिर्फ कपड़ा नहीं है, यह भारत की आत्मा की अभिव्यक्ति है।”
उन्होंने देश की सांस्कृतिक विविधता का उदाहरण देते हुए हिमाचली टोपी, असमिया गमछा, बनारसी साड़ी, कांचीपुरम साड़ी और नागा जैकेट का ज़िक्र किया। राहुल गांधी बोले कि इन वस्त्रों में हज़ारों धागे एक-दूसरे को गले लगाते हैं—और किसी एक धागे की महत्ता दूसरे से ज़्यादा नहीं होती। कांग्रेस नेता ने कहा, “धागे अकेले कुछ नहीं कर सकते, लेकिन जब वे साथ आते हैं तो एक मजबूत कपड़ा बनता है, जो सुरक्षा देता है, गर्मी देता है और पहचान देता है। उसी तरह भारत भी 1.4 बिलियन लोगों से बनी एक विशाल चादर है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved