
पटना: बिहार (Bihar) में नई सरकार गठन 20 नवंबर 2025 को हुआ था. इसी दिन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अब नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल (Cabinet) विस्तार की तैयारी शुरू हो गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते में बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इसको लेकर NDA के सहयोगी दलों में भी सहमति बन गई है.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. जनवरी में बिहार मंत्रिमंडल में खाली पदों को भरने के लिए विस्तार होगा. बीजेपी और जेडीयू नेतृत्व के बीच बिहार मंत्रिपरिषद विस्तार को लेकर सहमति बन गई है. अभी नीतीश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 24 मंत्री हैं, जबकि कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में अभी 11 से 12 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved