img-fluid

उज्जैन के समीप भाजपा नेता और पत्नी की हत्या

January 27, 2024

खिडक़ी तोडक़र घुसे बदमाश, घटना स्थल पर बंदूक, चाकू, फरसा मिला, डकैती की आशंका

उज्जैन। बीती रात नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलौदा द्वारकाधीश में रहने वाले भाजपा किसान मोर्चा कार्यकर्ता और उनकी पत्नी की उनके घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। सुबह जब दूध निकालने उनका रिश्तेदार पहुंचा तो दोनों की रक्तरंजित लाश पड़ी मिली। सूचना मिलने पर एसपी सहित पुलिस टीम और डॉग स्क्वॉड पहुंच गया था। घटना स्थल से पुलिस को चाकू, फरसा और बंदूक पड़ी मिली। पुलिस का मानना है कि डकैती के चक्कर में यह हत्याकांड हुआ है।


नरवर थाना पुलिस ने बताया कि समीप के ग्राम पिपलौदा द्वारकाधीश में रहने वाले भाजपा किसान मोर्चा कार्यकर्ता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत की देर रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी। आज सुबह उनका रिश्तेदार दूध निकालने के लिए पहुंचा और जब दरवाजा नहीं खुला तो वह पीछे पहुंचा, जहां खिडक़ी की जाली टूटी मिली। अंदर देखा तो रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की रक्तरंजित लाश पड़ी मिली। इसका पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही नरवर थाना पुलिस सहित एफएसएल पार्टी और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। इधर घटना की जानकारी लगते ही एसपी सचिन शर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने दरवाजा तोडक़र अंदर देखा तो दोनों पति-पत्नी के खून से सने शव पड़े हुए थे और घटना स्थल पर ही बंदूक, चाकू और फरसा भी पड़ा मिला।q

Share:

  • खंडवा का युगल पिकनिक के लिए निकला, सडक़ पर घायल मिला, मौत

    Sat Jan 27 , 2024
    इंदौर। खंडवा रोड स्थित एक गांव का रहने वाला 19 वर्षीय युवक कल छुट्टी होने के चलते घर से पिकनिक के लिए दोस्तों के साथ निकला। वह सडक़ पर राहगीरों को घायल मिला। बाद में उसकी मौत हो गई। दतोदा निवासी 19 साल के क्रिश पिता सोहनलाल के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। क्रिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved