रतलाम। जिले के जावरा इलाके के वरिष्ठ भाजपा (BJP) नेता एवं ग्रामीण मंडल के उपाध्यक्ष 40 वर्षीय अनिल चौरडिया सेठ (Anil Chordia Seth) निवासी ग्राम रोजाना की सोमवार को सड़क दुर्घटना (road accident) में मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता चौरडिया अपनी स्कार्पियो से उदयपुर (राजस्थान) से जावरा लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वे अपनी जीप को मोडीफाई करवाकर उदयपुर से आ रहे थे। जीप को चालक चला रहा था, जबकि चौरडिया स्कॉर्पियो से पीछे-पीछे आ रहे थे। वे स्कॉर्पियो की पीछे की सीट पर सोए थे। नीमच और मंदसौर के बीच स्कॉर्पियो चालक को झपकी आने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा सोमवार प्रात: 7 बजे का बताया गया है। दुर्घटना में भाजपा नेता चौरडिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो का ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved