img-fluid

सतना में BJP नेता अशोक सिह गिरफ्तार, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी में FIR दर्ज

December 28, 2025

सतना: सतना जिले (Satna District) में चाकू की नोक पर दुष्कर्म (Rape) और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल (Blackmail) करने के आरोपों से जुड़े मामले में अब पुलिस (Police) ने कार्रवाई की है. आरोपी भाजपा (BJP) नेता अशोक सिंह (Ashok Singh) के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी समेत अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले यह मामला केवल जांच के दायरे में था, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया.

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी अशोक सिंह निवासी करही (हनुमानगंज) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. FIR दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने पहले उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने यह भी कहा कि आरोपी ने पहले बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे डराने की कोशिश की. इन्हीं आरोपों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.


इस केस में उस वक्त नया मोड़ आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोपी खुलेआम गालियां देता नजर आया. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा और जांच के बाद FIR दर्ज की गई. पीड़िता ने 22 दिसंबर को आरोपी अशोक सिंह निवासी करही (हनुमानगंज) के खिलाफ पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह को लिखित शिकायत सौंपी थी. शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए उसी दिन जांच की जिम्मेदारी डीएसपी (हेडक्वार्टर) मनोज त्रिवेदी को सौंपी गई.

पीड़िता के मुताबिक करीब 6 महीने पहले आरोपी उसके घर में घुस आया था. उसने चाकू की नोक पर उसके साथ जबरदस्ती की और इस दौरान आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया. पीड़िता का आरोप है कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. शिकायत में यह भी कहा गया था कि पहली वारदात के बाद आरोपी 20 दिसंबर को फिर पीड़िता के पास पहुंचा और छेड़छाड़ की. आरोपी ने पहले बनाए गए वीडियो को वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता का कहना है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले भी जिला बदर रह चुका है.

Share:

  • नोएडा: बैग में मिला 25 साल की लड़की का शव, बंधे थे दोनों हाथ-पैर

    Sun Dec 28 , 2025
    नोएडा: यूपी के नोएडा (Noida) से बड़ी खबर है. यहां बैग (Bag) में एक 25 साल की लड़की (Girl) का शव मिला है. उसके हाथ-पैर बंधे मिले. हत्या करके शव कूड़े में फेंक दिया गया. घटना कल की है. शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा गया. हाथ-पैर एक चादरनुमा कपड़े से बंधे थे. पुलिस सीसीटीवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved