img-fluid

यौन उत्पीड़न मामले में BJP नेता का बेटा निकला दोषी, गर्भवती हुई तो शादी से किया इनकार, DNA टेस्ट से हुआ खुलासा

September 29, 2025

नई दिल्‍ली । बीजेपी नेता (BJP leader) और पुत्तूर नगर परिषद के सदस्य पी जी जगन्नीवास राव (P G Jagannivasa Rao) के बेटे कृष्णा जे राव (Krishna J Rao) को लेकर बड़ा दावा किया गया है। मंगलुरु पुलिस ने रविवार को बताया कि डीएनए टेस्ट (DNA test) से पुष्टि हुई है कि कृष्णा ही बलात्कार और धोखाधड़ी मामले में बच्चे के जैविक पिता हैं। आरोप है कि इंजीनियरिंग छात्र कृष्णा राव ने अपनी क्लासमेट रही लड़की से शादी का वादा करके उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने इस साल 28 जून को एक बच्चे को जन्म दिया है। अब जांचकर्ताओं का कहना है कि DNA पुष्टि इस मामले में मुकदमे के दौरान अहम सबूत के रूप में काम करेगी।


कृष्णा राव को 5 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत बार-बार बलात्कार और शादी का झूठा वादा करके यौन संबंध स्थापित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके पिता को भी पुलिस से बचने में मदद करने के आरोप में अरेस्ट किया गया था। कर्नाटक हाई कोर्ट ने 3 सितंबर को कृष्णा को जमानत दे दी। अदालत ने कहा था कि रिश्ता सहमति से प्रतीत होता है। हालांकि, यह भी कहा कि आरोपों की पूरी जांच मुकदमे में होगी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने जांच पूरी कर ली है और चार्जशीट दाखिल कर दी है।

पीड़िता के क्या हैं आरोप
अधिकारियों का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट से अभियोजन पक्ष का मामला काफी मजबूत हो गया है। शिकायत के अनुसार, कृष्णा राव और पीड़िता स्कूल के समय से एक-दूसरे को जानते थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कृष्णा ने 2024 के अंत में शादी का आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए। जब वह गर्भवती हुई तो उसके परिवार ने शुरू में शादी के लिए सहमति दी, लेकिन बाद में मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और केस दर्ज करवाया।

Share:

  • ब्रिटेन में चचेरे भाई और बहन के बीच शादी को सरकार ने बताया फायदेमंद

    Mon Sep 29 , 2025
    डेस्क: दुनिया के कई देशों में और कई धर्मों (Religions) में फर्स्ट कजिन यानी चाचा, मामा, बुआ के बच्चे से शादी (Marriage) करने की इजाजत है. वहीं, कई स्टडी ऐसी भी सामने आई है जो फर्स्ट कजिन से शादी करने के नुकसान और इससे बच्चे की सेहत पर पड़ने वाले असर को सामने रखते हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved