img-fluid

BJP नेता बांट रहे चिकन और शराब, कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी ने वीडियो जारी कर लगाए आरोप

February 04, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव की वोटिंग से पहले यहां हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ सीएम आतिशी बिधूड़ी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस बीजेपी पर शराब और चिकन बांटने का आरोप लगा रही है. इन आरोपों को लेकर कांग्रेस ने एक वीडियो भी जारी किया है.

पटपड़गंज से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में शराब और मांस बांटा जा रहा है. चौधरी ने दावा किया कि भाजपा उम्मीदवार रवींद्र नेगी इस वितरण में शामिल थे, जिसके बाद पूर्वी दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने एक्स पर पोस्ट किए वीडियो में, मांस से भरा एक प्लास्टिक बैग दिखाया है. जिसमें कई पॉलीथिनों में मांस रखा हुआ है. हार से डरी बीजेपी और आम आदमी पार्टी शराब और चिकन बांटकर लोगों के वोट खरीदना चाहती है. वीडियो में चौधरी ने कहा कि आप की तरह, भाजपा भी वोट खरीद रही है. चौधरी ने बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र नेगी पर ये आरोप लगाए हैं.

फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद से बीजेपी या फिर उनके प्रत्याशी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि कांग्रेस के इन आरोपों को बीजेपी कैसे काउंटर करती है.

Share:

  • अपाचे हेलिकॉप्टर का इंतजार बढ़ा, पाकिस्तान बॉर्डर पर होनी थी तैनाती

    Tue Feb 4 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच अपाचे हेलीकॉप्टर (Apache helicopter ) को लेकर साल 2020 में डील हुई थी. इनकी डिलीवरी जून 2024 तक पूरी होनी थी, लेकिन सप्लाई चेन में देरी के कारण इसे दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया. अब भी कोई तय तारीख नहीं है. अमेरिका के साथ 600 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved