
नागदा। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को अपने निवास 56 ब्लॉक पर सुना जिसमें प्रधानमंत्री ने टीकाकरण पर फैले भ्रम को दूर करने का प्रयास किया।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही केन्द्रीय मंत्री गहलोत ने भी स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा था कि वे और उनकि पत्नी टीका लगने के कारण संक्रमण से बचे रहे जबकि उनके परिवार के कई सदस्य संक्रमण की चपेट में आ गए थे। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल नागदा कार्यालय पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को सुना गया। मंडल अध्यक्ष सी.एम. अतुल के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं के बीच कोविड के नियमों का पालन कर इस पूरे कार्यक्रम को सुना गया, जिसमें प्रधानमंत्री ने कोविड वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम के विरुद्ध कड़ा संदेश दिया है। उस संदेश के बाद मंडल अध्यक्ष ने सभी से अपील की है कि अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। निकटतम केंद्र पर जाकर आप भी लगवाएं टीका जीत का। तभी भारत जीतेगा और कोरोना हारेगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, जिला मंत्री धर्मेश जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, श्रीमती बबीता रघुवंशी, पूर्व जिला मंत्री अशोक मावर, महामंत्री साहिल शर्मा, हरीश रघुवंशी, अंकुर साहनी, राकेश सोलंकी, प्रकाश जैन सांसद प्रतिनिधि, राहुल गढ़वाल, आदित्य रघुवंशी, अंकित बड़ेलवा, जितेंद्र मेवाती आदि मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved