
इन्दौर। भाजपा नेता (BJP leader) के बेटे के खिलाफ होटल मैनेजर (hotel manager) ने केस दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि उसने एक अधिकारी के नाम पर भी कमरा बुक कराया और रुपए नहीं दिए।
वीरेंद्र कुमार निवासी अभिनंदन नगर सुखलिया की रिपोर्ट पर पीयूष पिता हेमंत नेमा निवासी केसरबाग पुराने आरटीओ के पास के खिलाफ धारा 406 के तहत केस दर्ज किया है। आरोप है कि पीयूष एबी रोड स्थित होटल श्रीमाया रेसीडेंसी में उसके गेस्ट के लिए अक्सर कमरे फोन पर बुक कराता रहता था, जिसका बिल बाद में देता था। पीयूष पर 12 लाख से अधिक का किराया लेना बाकी है। बताया जा रहा है कि उसने एक नकली इंटरपोल अधिकारी को भी होटल में ठहरवाया था। बताया जा रहा है कि पीयूष के पिता हेमंत का नाम एक हत्याकांड में आया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved