img-fluid

यूपी में हारी सीटों को जीतने भाजपा ने झोंकी ताकत, विस्तारकों को समझाया नया प्‍लान

June 01, 2023

लखनऊ (Lucknow) । प्रदेश की हारी हुई लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) को जीतने के लिए भाजपा (BJP) अभी से पूरी ताकत लगाने में जुटी है। इन लोकसभा सीटों के तहत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारक भेजे गए। बुधवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chowdhary) और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने 14 लोकसभा क्षेत्रों के लोकसभा प्रभारी, संयोजक, विधानसभा प्रभारी, संयोजक तथा विस्तारकों की बैठक ली।


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटें जीत कर प्रदेश भाजपा इकाई अपने 2024 के लक्ष्य को पूरा करेगी। उन्होंने विस्तारकों से संवाद करते हुए कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्रो में पहुंच कर संगठनात्मक कार्यों को प्रभावी रूप से संपादित कराने में सहभागी बनें।

प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित होने वाली 80 लोकसभा में जनसभाएं, प्रेस वार्ता, घर-घर जनसंपर्क अभियान, लाभार्थी सम्मेलन, मोर्चा सम्मेलन सहित सभी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से सफल बनाने में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता तथा प्रत्येक पदाधिकारी की भूमिका सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने विस्तारकों को कार्य क्षेत्र में जाने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने क्षेत्रों में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन की कार्ययोजना को प्रभावी बनाने की बड़ी जिम्मेदारी आपके ऊपर है। प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने लोकसभा प्रवास की जानकारी दी। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, कमलावती सिंह, प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे उपस्थित रहे।

Share:

  • शबाना आजमी ने किया खुलासा, बताया जावेद अख्तर की पहली पत्नी से कैसा है रिश्‍ता

    Thu Jun 1 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । शबाना आजमी (Shabana Azmi) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं. दोनों की शादी 1984 में हुई थी. जावेद अख्तर की पहली शादी हनी ईरानी (Honey Irani) संग हुई थी. हनी संग शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, जोया अख्तर और फरहान अख्तर. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved