img-fluid

भाजपा को जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, संसद सत्र के बाद होगी बैठक

April 02, 2025

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (New national president) का ऐलान जल्द ही होने के आसार हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक पार्टी को नया कप्तान मिल सकता है। फिलहाल, इसे लेकर भाजपा (BJP) की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। राज्य स्तर पर पार्टी के संगठन चुनाव जारी हैं। कुछ राज्यों में अध्यक्ष का ऐलान होना बाकी है।


एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि 4 अप्रैल को संसद का जारी सत्र समाप्त होने के बाद भाजपा अध्यक्ष चुने की जाने की प्रक्रिया तेज हो सकती है। उन्होंने आगे संकेत दिए हैं कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक भाजपा अपने अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। फिलहाल, इस पर केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा हैं।

खबर है कि भाजपा के संगठन चुनाव 13 राज्यों में हो चुके हैं और इन जगहों पर अध्यक्षों का भी ऐलान हो चुका है। अब कहा जा रहा है कि 19 और राज्यों के प्रदेश प्रमुखों का नाम घोषित होने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए आगे बढ़ेगी। इस सप्ताह उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्षों की घोषणा हो सकती है।

मौजूदा चीफ नड्डा अध्यक्ष पद पर साल 2019 से हैं। दरअसल, भाजपा में अध्यक्ष का कार्यकाल 3 सालों का होता है, लेकिन नड्डा को कई बार सेवा विस्तार दिया गया है। अप्रैल में भाजपा के वरिष्ठ संगठनात्मक नेताओं की अगले महीने बैठक होने की संभावना है। हालांकि बैठक के एजेंडे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इसके संगठनात्मक चुनावों से संबंधित होने की संभावना है।

Share:

  • 'साहब, मेरी पत्नी से मुझे बचा लो...' रेलवे के लोको पायलट ने SP से लगाई गुहार, मारपीट का वीडियो वायरल

    Wed Apr 2 , 2025
    नई दिल्ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के पन्ना में एक युवक(A young man in Panna) ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप(Serious allegations against wife) लगाए हैं. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक ऑफिस में शिकायत कर कहा कि उसकी पत्नी उसे बेरहमी से मारती-पीटती है. युवक ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे मारती है, मुझे बचाओ साहब. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved