img-fluid

भाजपाइयों ने पोस्टर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी को ‘बलि का बकरा ’ बताया

March 27, 2024

  • बंगाली और तिलक नगर चौराहे पर भाजपाइयों ने किया अनूठा प्रदर्शन

इन्दौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के रमेश मेंदोला फ्रेंड्स क्लब द्वारा बंगाली चौराहे और तिलक नगर चौराहे पर कल अनूठा प्रदर्शन किया गया। क्लब के अध्यक्ष राजा कोठारी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर लगाए। पोस्टर और बैनर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम का फोटो लगाकर उन्हें कांग्रेस की ओर से बलि का बकरा बनाया गया है।


विधानसभा 5 के अध्यक्ष भाजपा नेता राजा कोठारी के नेतृत्व में बंगाली कालोनी चौराहा, तिलक नगर चौराहा पर अनूठा काम किया गया। प्रदर्शन में राजेश जोशी, अश्विन उज्जैनकर, आकाश राठौर, राकेश पोरवाल, रोहित जैन, अजय चौहान, हर्ष तिवारी, सूरज वर्मा आदि मौजूद थे। कोठारी ने कहा कि इंदौर भाजपा का अभेद्य किला रहा है और रहेगा। इसलिए यहां से कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता ने भाजपा प्रत्याशी के सामने चुनाव लडऩे पर हामी नहीं भरी। अक्षय के चुनाव मैदान में उतरने के बाद यह तो तय है कि भाजपा इंदौर से जीत का रिकार्ड बनाएगी।

Share:

  • लवाजमे के साथ गए, पटवारी-सिंघार को कमलनाथ ने अंदर तक नहीं बुलाया

    Wed Mar 27 , 2024
    फिर सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी नकुलनाथ का नामांकन जमा कराने गए, लेकिन परिजनों के अलावा किसी को नहीं आने दिया इन्दौर। जीतू पटवारी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के पहले से कमलनाथ और उनके बीच खिंची गुटबाजी की लकीर फिर बड़ी हो गई, जब बड़े ही लवाजमे के साथ जीतू पटवारी और उमंग सिंघार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved