
डेस्क: उत्तराखंड में बीजेपी विधायक आदेश चौहान को सीबीआई कोर्ट ने करीब 16 साल पुराने मामले में सजा सुनाई है. बीजेपी विधायक के अलावा उनकी भतीजी दीपिका और अन्य तीन पुलिसकर्मियों को भी सजा सुनाई गई है. ये सजा पुलिस कस्टडी में मारपीट से जुड़े एक मामले में सुनाई गई है. हालांकि सजा मिलने के बाद तुरंत सभी को बेल भी मिल गई.
देहरादून की विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार को हरिद्वार के रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान को 16 साल पुराने मामले में छह महीने की सजा सुनाई. विशेष सीबीआई न्यायाधीश संदीप भंडारी ने विधायक चौहान को 2009 में हरिद्वार थाने में कुछ लोगों पर हमला करने का दोषी ठहराया और उनकी भतीजी दीपिका को छह महीने कैद की सजा सुनाई.
मामले में शामिल तीन पुलिसकर्मियों को एक-एक साल कैद की सजा सुनाई गई मुकदमे के दौरान तीन पुलिसकर्मियों में से एक की मौत हो गई. कोर्ट के फैसले पर वकील ने कहा कि वे इसे सत्र न्यायालय में चुनौती देंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved