
नई दिल्ली: बीजेपी ने विधायक अरविंदर सिंह लवली को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने उन्हें विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया है. दिल्ली की गांधीनगर सीट से जीतकर आए अरविंदर लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे.
पार्टी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को बताया था कि अरविंदर लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाएगा. वहीं शनिवार को उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिया गया. सोमवार (24 फरवरी) से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में अरविंदर सिंह लवली विधायकों को शपथ दिलाएंगे. सूत्रों के मुताबिक 25 फरवरी को विधायकों को शपथ दिलवाई जा सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved