img-fluid

भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे पर महाकाल के गर्भगृह में जबरन घुसने का आरोप

July 21, 2025

इंदौर। इंदौर एक विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला (BJP MLA Golu Shukla) के बेटे रुद्राक्ष (Rudraksh) एक बार विवाद में फंस गए हैं। आरोप है कि विधायक शुक्ला रविवार रात को अपने बेटे के साथ कांवड़ यात्रा लेकर विश्व प्रसिद्ध उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। भस्म आरती के दौरान रुद्राक्ष ने गर्भगृह में प्रवेश करने का प्रयास किया।

रोकने पर कर्मचारी से दुर्व्यवहार किया और जबरन गर्भगृह में प्रवेश कर गए। इस दौरान भस्म आरती का लाइव प्रसारण भी बंद करा दिया गया। भाजपा विधायक के बेटे की इस हरकत पर प्रशासनिक अधिकारी चुप हैं। इधर सोमवार को अधिकारी बाबा महाकाल की सवारी में होने के हवाला देकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

आरोप है कि सावन महीने के दूसरे सोमवार को इंदौर-1 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने गर्भगृह में जबरन प्रवेश किया। इस दौरान मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन रुद्राक्ष नहीं माने, उन्होंने कर्मचारी को धमकाया। इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला भी वहां मौजूद थे। विवाद के बाद दोनों ने करीब पांच मिनट तक पूजा-अर्चना की। हालांकि, विवाद को लेकर विधायक शुक्ला ने इनकार किया है। उन्होंने मामले को लेकर कहा है कि कांवड़ यात्रा लेकर हम उज्जैन गए थे। दर्शन भी विधिवत रूप से किए। किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया है।


बता दें कि महाकाल मंदिर में लाइव दर्शन की व्यवस्था है, जिससे श्रद्धालु कभी भी ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं। ये भी कहा जा रहा है कि सावन के दूसरे सोमवार को भस्म आरती से ठीक पहले यूट्यूब पर चल रहा लाइव अचानक ब्लैक आउट हो गया। करीब एक मिनट तक सिर्फ अंधेरा यानी ब्लैक सक्रीन दिखाई दी। आरोप है कि इस दौरान ही विधायक शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने बाबा महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश किया था।
भाजपा विधायक के बेटे रुद्राक्ष पर ऐसा आरोप पहली बार नहीं लगा है। चार साल पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं। इस दौरान भी उन्होंने बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाकर दर्शन किए। तब रुद्राक्ष अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंचे थे। अब एक बार फिर उन पर यही आरोप लगे हैं।

भाजपा विधायक शुक्ला के छोटे बेटे रुद्राक्ष की इस तरह की गुंडागर्दी करीब तीन महीने पहले देवास में भी सामने आई थी। रुद्राक्ष अपने दोस्तों और कारों के काफिले के साथ आधी रात को जिले के माता टेकरी मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर बंद होने के बाद भी जबरन पट खुलवाए थे। जिसे लेकर उनकी पुजारी से कहासुनी हुई थी। अगले दिन पुजारी ने उन पर मारपीट और धमकाने के आरोप लगाए थे। हालांकि, रुद्राक्ष के माफी मांगने के बाद मामला खत्म हो गया था।

Share:

  • क्या खत्म होगी बृजभूषण की सियासी दूरी? CM योगी से मिले पूर्व सांसद, आधे घंटे की मुलाकात से गरमाई सियासत

    Mon Jul 21 , 2025
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत (Politics of Uttar Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. मुलाकात करने के लिए बृजभूषण खुद लखनऊ स्थित सीएम आवास पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved