img-fluid

ओबीसी आरक्षण के आंकड़ों में उलझी भाजपा विधायक कृष्णा गौर

January 10, 2022

भोपाल। ओबीसी आरक्षण का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन भाजपा इसका श्रेय लेने के लिए ओबीसी हितैषी होने का ढिंढौरा पीट रही है। पंचायत एवं नौकरियों में ओबीसी आरक्षण नहीं मिलने का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ रही है। इसको लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं विधायक कृष्णा गौर ने पत्रकारों से चर्चा में जब ओबीसी आरक्षण के आंकड़े पेश किए तो वे खुद उलझ गईं। उन्होंने ओबीसी आरक्षण के आंकड़े ही गलत पेश कर दिए। जिसको लेकर वे जमकर ट्रोल हो गई हैं।


हालांकि गौर ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण नहीं मिलने का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा है और कांग्रेस को ओबीसी विरोधी बताया है। कृष्णा गौर ने बताया कि मप्र में अभी 14 फीसदी आरक्षण ओबीसी को मिल रहा है। 12 फीसदी एसटी को मिल रहा है और 16 फीसदी आरक्षण एससी को मिल रहा है। 10 प्रतिशत आरक्षण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिल रहा है। इस प्रकार से 50 प्रतिशत का आंकड़ा पूरा होता है। जबकि, विधायक ने जो आंकड़े बताए हैं वे कुल मिलाकर 52 फीसदी हो जाते हैं।

Share:

  • पीएम की सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र समिति गठित होगी

    Mon Jan 10 , 2022
    नई दिल्ली ।सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले (PM security lapse case) की जांच के लिए शीर्ष अदालत के एक पूर्व न्यायाधीश (Former Supreme Court judge) की अध्यक्षता (Chairmanship) में एक स्वतंत्र समिति (An Independent Committee) गठित करने (Constitute) पर सहमत हो गया है। मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved