img-fluid

BJP विधायक ने मोदी को बताया महादेव का अवतार, कांग्रेस बोली- यह हिंदुओं की आस्था का अपमान

March 22, 2022


जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक ने सोमवार को विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को महादेव शिव (Lord Shiv) का अवतार बताया है. हालांकि उनके इस कथन पर कांग्रेस के विधायकों ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि किसी इंसान की तुलना भगवान शिव से कैसे की जा सकती है.

दरअसल राज्य विधानसभा में राजस्थान (Rajasthan) विनियोग विधेयक और राजस्थान वित्त विधेयक 2022 पर सदन में हुई चर्चा में भाग लेते हुए पाली से भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा, ‘इस देश को संभालना कोई मामूली काम नहीं होता, देश को संभालना है तो मन में देश प्रेम की भावना कूट कूटकर भरी होनी चाहिए.

मोदी ही एक मात्र ऐसे नेता है. उन्होंने कहा, ‘यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि मोदी महादेव का अवतार हैं. अगर आप देखेंगे कि किसी समय हर हर महादेव का नारा लगा करता था और इसके बाद नारा लगा है तो वह ‘हर- हर मोदी’ के नाम का नारा लगा है कभी हर-हर राम और हर- हर कृष्ण भी नहीं लगा पर हर-हर मोदी के नाम का नारा लगा है.’ विधायक ने कहा, ‘सारे जहर पीकर उन्होंने राष्ट्रहित में जो काम करना था वो किया.’


‘मोदी की तीसरी आंख खुली तो कश्मीर से और देश से आतंकवाद का हो जाएगा सफाया’
पारख ने कहा, ‘जब जब महादेव की तीसरी आंख खुलती है तो प्रलय आती है और जब मोदी की तीसरी आंख खुली तो कश्मीर से और देश से आतंकवाद का सफाया हो गया. यह तीसरी आंख खुली तो पाकिस्तान की धरती पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो गई. उनके इस कथन पर सत्ता पक्ष के कांग्रेसी विधायकों ने आपत्ति जताई. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा, ‘किसी भगवान का नाम लेकर आप कैसे किसी इंसान के लिए यह कह सकते हैं कि महादेव जी की जगह हर-हर मोदी करें…यह महादेव जी का अपमान है. यह भगवान शिव का अपमान है.’

‘यह हिंदुओं की आस्था का अपमान’
भाजपा विधायक के बयान पर राज्य के मंत्री महेश जोशी ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि इस तरह इंसान की तुलना भगवान से कैसे की जा सकती है. उन्होंने कहा कि यह भगवान शिव का अपमान है. जोशी ने कहा कि महादेव की जगह कोई नहीं ले सकता. किसी इंसान से महादेव की तुलना करके हिंदुओं की आस्था का अपमान किया गया है. कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पारख अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से कह दें कि महादेव की मूर्ति हटाकर मोदी की मूर्ति लगा दीजिए. यह तुलना गलत है. विधानसभा में इस पर कुछ देर के लिए हंगामे के हालात बने रहे.

Share:

  • अप्रैल में भारत दौरे पर आएंगे इजराइल के PM नफ्ताली बेनेट, बेहद खास है वजह, पीएम मोदी ने भेजा है निमंत्रण

    Tue Mar 22 , 2022
    नई दिल्ली: इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) ने कहा है कि वह भारत के साथ राजनयिक रिश्तों की स्थापना के 30 साल पूरे होने के मौके पर अप्रैल के पहले हफ्ते में भारत की यात्रा करेंगे. व‍िदेश मंत्रालय ने बताया है कि उन्‍हें यहां आने के ल‍िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved