
मालवा: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Former minister Jitu Patwari) के नेतृत्व में मालवा क्षेत्र (Malwa region) से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा का आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के गृह जिले में प्रवेश हुआ. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा (Jan Akrosh Yatra) दोपहर एक बजे शहर के क्रिसेंट चौराहा पहुंची, जहां बीजेपी विधायक सुदेश राय के भाई कांग्रेस नेता राकेश राय के नेतृत्व में जन आक्रोश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. यहां से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा भाऊखेड़ी पहुंची, जहां विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा.
बता दें मालवा क्षेत्र से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा का सुबह 10 बजे सीहोर जिले में प्रवेश होना था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते यह यात्रा तीन घंटे देरी से यानि एक बजे सीहोर जिले में प्रवेश कर सकी. जिले की इछावर विधानसभा में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का प्रवेश हुआ. क्रिसेंट चौराहा से यात्रा के प्रवेश करने के बाद यह रफीकगंज जोड़, फूलमोगरा जोड़, गुड़भेला, मोगराराम, आमाझिर, लसूड़ियाराम, भाऊखेड़ी पहुंचेगी, जहां जन सभा का आयोजन किया जाएगा. यहां से यह यात्रा आष्टा विधानसभा के लिए रवाना हुई.
मध्य प्रदेश की राजनीति में ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और जेसीबी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है. बीते दिनों जहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा के इछावर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने पर बीजेपी के युवा नेता डॉ. अजय पटेल द्वारा आधा दर्जन से अधिक जेसीबी के माध्यम से जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत कराया था तो उसी तर्ज पर आज कांग्रेस नेताओं ने भी जन आक्रोश यात्रा कर जेसीबी के माध्यम से ही स्वागत कराया गया है. पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल व कांग्रेस नेत्री मेघा परमार के नेतृत्व में बुलडोजर के माध्यम से जन आक्रोश यात्रा का स्वागत किया गया.
बता दें मालवा क्षेत्र से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा छह अक्टूबर को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय आएगी. यात्रा सुबह 10 बजे सीहोर विधानसभा में प्रवेश करेगी. नगर में भोपाल नाका से कोतवाली चौराहा, बड़ा बाजार पहुंचेगी, जहां जनसभा का आयोजन किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved