img-fluid

BJP सांसद किरोड़ी लाल को जान से मारने की धमकी, लिखा-कन्हैयालाल जैसा होगा हश्र

July 19, 2022

नई दिल्ली। भाजपा सांसद (BJP MP) किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) को एक पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी (Threats to kill) मिली है। इसे लेकर उन्होंने गृह मंत्रालय (Home Ministry) और दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) से शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने आशंका जताई है कि राजस्थान में कन्हैया के परिवार से मिलने के चलते उन्हें यह धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है।


जानकारी के अनुसार किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के रहने वाले हैं। वह भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद हैं। हाल ही में उनके घर पर एक चिट्ठी आई। चिट्ठी में सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने खत में लिखा है कि कन्हैया लाल की सहायता करने वालों का हश्र भी उसी तरह होगा। पत्र में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस आयुक्त को शिकायत दी है। इसे लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

शिकायत में सांसद की तरफ से बताया गया है कि वह उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के बाद उसके परिजनों से मिलने के लिए गए थे। वहां पर उन्होंने अपना एक महीने का वेतन कन्हैया लाल के परिवार को देने की घोषणा की थी। खत भेजने वाले ने अपना नाम कादिर अली लिखा हुआ है। पुलिस का कहना है कि वह खत भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

Share:

  • महंगाईः आम आदमी पर GST का बोझ, दाल-चावल से लेकर इलाज तक हुआ महंगा

    Tue Jul 19 , 2022
    नई दिल्ली। महंगाई (inflation Effect) की कसावट ने गुड़, शहद, दह-लस्सी (dahi-lassi) की मिठास कम कर दी है। दाल (Dal ), चावल (rice), आनाज से अस्पतालों के इलाज (Hospital treatment) तक को महंगाई की नई खेप ने नहीं छोड़ा है। ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल, शार्पनर, चम्मच भी इसके शिकंजे में हैं। सोमवार से सभी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved