img-fluid

असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे – कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

July 08, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Congress leader Pramod Tiwari) ने कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं (Is using Unparliamentary Language) । भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर वे बिहार-यूपी में आएंगे तो उन्हें पटक-पटक कर पीटेंगे ।


कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं। एक सांसद की भाषा और एक गुंडे की भाषा में अंतर होना चाहिए। यह सांसद या संसद की भाषा नहीं है, यह संसदीय भाषा नहीं है। अगर आपको अपनी बात कहनी है तो शब्दों और विचारों से कहिए, ‘पटक-पटक कर मारना’ या अभद्र भाषा का प्रयोग करना, यह भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति हो सकती है, लेकिन भारत माता की नहीं।”

प्रमोद तिवारी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “आधार का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक गया। सरकार ने जोरदार तरीके से दावा किया था कि आधार कार्ड सभी चीजों के लिए एक केंद्रीकृत आधार है। अब सरकार पीछे हट रही है, जो बेतुका है। हमने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और जनता की अदालत में भी चुनौती देंगे। साथ ही संसद में भी उठाएंगे। जिस तरह से भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, उसे हम चुनौती देंगे।”

बिहार के पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मारे जाने की घटना की कांग्रेस नेता ने निंदा की। उन्होंने कहा, “24 घंटे में 9 हत्याएं, क्या बिहार में जंगलराज के अलावा कुछ बचा है? रोजाना किसी पूंजपति या व्यापारी या फिर साधारण नागरिक की हत्याएं हो रही हैं। मैं पूछता हूं कि क्या नीतीश कुमार जाग रहे हैं या भाजपा ने उन्हें अचेत अवस्था में कर दिया है। हम नीतीश कुमार को काफी वर्षों से जानते हैं, इसलिए उनसे पूछना चाहते हैं कि उन्होंने बिहार में ऐसा क्या कर दिया, जो 9-9 हत्याएं 24 घंटे में हो रही हैं। मैं मांग करता हूं कि नीतीश और भाजपा सरकार को त्यागपत्र देना चाहिए, क्योंकि उनसे बिहार नहीं चल रहा है और जनता आ रही है।”

Share:

  • मनसे के विरोध प्रदर्शन को अनुमति नहीं देना अनुचित - महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक

    Tue Jul 8 , 2025
    मुंबई । महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक (Maharashtra minister Pratap Sarnaik) ने कहा कि मनसे के विरोध प्रदर्शन को अनुमति नहीं देना (To not allow MNS Protest) अनुचित है (It is Unfair)। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के इस नेता ने कहा कि अगर पुलिस इस तरह मोर्चा को इजाजत नहीं दे रही है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved