
रांची. रमजान (Ramadan) में छुट्टियों के ऐलान से झारखंड (Jharkhand) की सियासत गरमा (Politics heats up) गई है. बीजेपी सांसद (BJP MP) निशिकांत दुबे ( Nishikant Dubey ) ने हेमंत सोरेन (hemant soren) सरकार पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा कि झारखंड राज्य को इस्लामिक राज्य घोषित करने का समय आ गया है.
बता दें कि झारखंड सरकार ने रमज़ान में मुस्लिम अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विशेष छुट्टी की व्यवस्था की है. आदेश के अनुसार मुस्लिम कर्मचारी प्रतिदिन शाम 4 बजे के बाद ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं. इसके अलावा रमज़ान के दौरान प्रत्येक शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के लिए दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विशेष अनुमति प्रदान की गई है.
आज यानी 2 मार्च से रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. रमजान साल का नौवां महीना होता है. इस्लाम धर्म में रमजान के महीने का खास महत्व है. इस महीने इस्लाम धर्म के लोग पूरी शिद्दत से खुदा की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं. प्रत्येक दिन रोजा रखने वाले मुसलमान रमजान के आखिरी दिन अल्ला का शक्रिया अदा करते हुए ईद-उल-फितर का त्योहार मनाते हैं. इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भारत में रमजान का महीना कब और किस दिन शुरू होगा, यह मक्का में चांद के दिखाई देने पर निर्भर करता है. सऊदी अरब में चांद दिखाई देने के अगले दिन भारत में रमजान शुरू होता है और मुसलमान पहला रोजा रखते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved