
हाथरस। यूपी के हाथरस से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था और इस बार अनूप प्रधान को मैदान में उतारा है।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ‘हाथरस लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री राजवीर सिंह दिलेर जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!’
यूपी के डिप्टी सीएम ने जताया दुख
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ‘हाथरस लोकसभा से सांसद व कर्मठ भाजपा नेता राजवीर दिलेर जी के आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत ही दुःखद है। उनका निधन भाजपा संगठन व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल अनुयायियों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें। ऊं शांति!’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved