
बेंगलुरु । भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या (BJP MP Tejasvi Surya) शिवश्री स्कंदप्रसाद के साथ (With Shivshri Skandaprasad) परिणय सूत्र में बंध गए (Tied the Knot) । उन्होंने चेन्नई की मशहूर सिंगर और भरतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी की है ।
उनके शादी समारोह में गुरुवार को तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई, प्रताप सिम्हा और अमित मालवीय समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। शादी समारोह में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया था। शिवश्री ने शास्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में स्नातक किया। इसके बाद उन्होंने चेन्नई विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में एमए की डिग्री हासिल की। शिवश्री का अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसके दो लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिवश्री की कला से प्रभावित होकर उनकी तारीफ कर चुके हैं। साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके गाने की तारीफ किए जाने के बाद वह सुर्खियों में आई थीं। शिवश्री एक संगीत प्रेमी परिवार से आती हैं। उन्होंने ए.एस. मुरली से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी। वह देशभर में कई जगहों पर अपनी कला का जलवा बिखेर चुकी हैं। वह डेनमार्क और दक्षिण अफ्रीका में भी प्रस्तुति दे चुकी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 9 मार्च को बेंगलुरु के गायत्री विहार पैलेस ग्राउंड में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां जारी हैं। इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
तेजस्वी सूर्या भाजपा के तेजतर्रार नेताओं की फेहरिस्त में शुमार हैं, जो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह कई बार अपने राजनीतिक विरोधियों को माकूल जवाब देते नजर आए हैं। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया था। इसके बाद 2019 में बेंगलुरु दक्षिण से भारी मतों से विजयी हुए थे। वह सबसे कम उम्र में सांसद बनने वालों की सूची में शामिल हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved