img-fluid

असदुद्दीन ओवैसी के इस मुद्दे पर साथ आए BJP सांसद वरुण गांधी, कहा- ‘आपका आभारी हूं’

June 14, 2022

नई दिल्‍ली । पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) बेरोजगारी और युवाओं के मुद्दों पर लगातार अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अब उन्होंने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का धन्यवाद कहा है. दरअसल, ओवैसी ने अपनी एक सभा के दौरान देश में खाली पड़े सरकारी पदों का जिक्र किया था. इस दौरान उन्होंने जो आंकड़े दिए थे, वो वरुण गांधी के हवाले से दिए थे.

ओवैसी ने एक सभा के दौरान कहा था कि देश में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में करीब 60 लाख पद खाली हैं. उन्होंने कहा, देश बेरोजगारी के रिकॉर्ड स्तर पर है. ओवैसी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए विभागों में खाली पदों की संख्या बताई. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि जो आंकड़े मैं बता रहा हूं, वे और कहीं से नहीं आए, बल्कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने जारी किए हैं.


वरुण गांधी ने ओवैसी को कहा धन्यवाद
वरुण गांधी ने ट्वीट किया, बेरोजगारी आज देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और पूरे देश के नेताओं को इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए. बेरोजगार नौजवानों को न्याय मिलना चाहिए, तभी देश शक्तिशाली बनेगा.

उन्होंने कहा, मैं आभारी हूं की रोजगार के ऊपर उठाए गए मेरे सवालों का असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में जिक्र किया.

https://twitter.com/varungandhi80/status/1536271915651715073?s=20&t=yn7yFwz71YDrGhDwEhAy_Q

वरुण गांधी ने शेयर किए थे आंकड़े

दरअसल, वरुण गांधी ने हाल ही में विभिन्न विभागों के तहत खाली पड़े पदों का जिक्र किया था. वरुण गांधी ने कहा था कि जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं ‘सरकारी आँकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं. उन्होंने पूछा था कि कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है!

Share:

  • Prophet Row: यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद में हिंदुओं के खिलाफ जिहाद का आह्वान, पाक से हमले की अपील

    Tue Jun 14 , 2022
    नई दिल्‍ली । पैगंबर मोहम्मद (Prophet Row) पर विवादित टिप्पणी (controversial Comment) से उठा बवाल भारत की सीमाओं से बाहर जाकर खूब तूल कपड़ रहा है। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान पर पहले कई अरब देशों की प्रतिक्रिया के बाद अब यरुशलम में भी विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं। दरअसल बीजेपी नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved