img-fluid

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जारी किया घोषणापत्र

May 01, 2023


बेंगलुरू । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) जे.पी. नड्डा (J.P. Nadda) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए (For Karnataka Assembly Elections) सोमवार को पार्टी का घोषणापत्र (Party Manifesto) जारी किया (Released) । इसमें समान नागरिक संहिता लागू करने और गरीब परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध और तीन एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया गया है।


भाजपा ने इसे प्रजा प्राणलाइक (लोगों का घोषणापत्र) कहा । नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, केंद्रीय खान, कोयला और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी, कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिनकुमार कटील और अन्य की उपस्थिति में घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने उगादी, गणेश चतुर्थी और दिवाली के दौरान बीपीएल कार्ड धारकों के लिए मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का आश्वासन दिया है। भाजपा ने पोषण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध मुफ्त देने का वादा किया है। इसने ‘अटल आहार केंद्र’ के नाम पर नगर निगम की सीमा में कैंटीन का भी प्रस्ताव दिया है।

घोषणापत्र में सरकारी स्कूलों के मानकीकरण की बात भी कही गई है। पार्टी ने शहरी इलाकों में पांच लाख और ग्रामीण इलाकों में दस लाख घर बनाने का प्रस्ताव रखा है। राशन की दुकानों पर पांच किलो चावल के साथ पांच किलो सिरीधान्य भी बांटा जाएगा। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हुबली में संवाददाताओं से कहा, घोषणापत्र के लिए सभी 224 निर्वाचन क्षेत्रों से लोगों की राय ली गई है। उन्होंने कहा, घोषणापत्र तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की राय भी ली गई है। यह एक जन-समर्थक घोषणापत्र है। यह प्रजा प्राण जैसा होने वाला है। हम यथार्थवादी रूप से जो संभव है, उसे करने पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Share:

  • MP: हाईकोर्ट जज के रूप में 7 न्यायाधीशों ने ली शपथ

    Mon May 1 , 2023
    जबलपुर। जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) की मुख्यपीठ के साउथ ब्लॉक (south block) में आयोजित गरिमामय आयोजन में नव नियुक्त सात न्यायाधीशों (newly appointed seven judges) को हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ दिलवाई गई। मुख्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्वीकृत न्यायाधीशों की संख्या 53 है। नव नियुक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में पदस्थ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved