img-fluid

भाजपा को जुलाई तक मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्‍यक्ष, चर्चा में ये संभावित उम्मीदवार

June 13, 2025

नई दिल्‍ली । देश की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा (BJP) के नए अध्यक्ष (New president) के चुनाव को लेकर बार-बार तारीख बढ़ती जा रही है। जेपी नड्डा (JP Nadda) के मोदी सरकार (modi government) के मंत्री बनने के बाद से लगातार नए अध्यक्ष के नाम और चुनाव की तारीखों को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि इस बीच खबर सामने आ रही है है कि जुलाई महीने में भगवा पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। इससे पहले हालांकि आधे से ज्यादा राज्यों के चुनाव भी संपन्न कराने हैं।

संभावना है कि जुलाई के मध्य में संसद के मॉनसून सत्र के पूर्व पार्टी नई राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी कर सकती है, जहां नया अध्यक्ष कार्यभार संभालता है। मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के केंद्र सरकार में मंत्री बनने और काफी समय पहले उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद बीते साल सदस्यता अभियान के साथ नए संगठन चुनाव की शुरुआत की थी।

बीते साल अक्तूबर महीने में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा भी कर दी गई थी, लेकिन न तो आधे से ज्यादा राज्यों के चुनाव पूरे हो पाए हैं और न ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकी।


कामकाज प्रभावित हो रहा
सूत्रों के अनुसार, पार्टी में मौजूदा स्थिति में संगठन का कामकाज प्रभावित हो रहा है। साथ ही काडर में भी गलत संदेश जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता एवं तमाम नेता नेतृत्व पर दबाव बना रहे हैं कि संगठन के ढांचे को पूरा कर लिया जाए, ताकि ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो जाए। सरकार ने संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से बुलाने का फैसला किया है।

संभावित उम्मीदवारों के रूप में कई नाम चर्चा में हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मनोहर लाल खट्टर के साथ-साथ शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं। हालांकि, भगवा पार्टी ने कई मौके पर नामों के चुनाव को लेकर चौंकाया है। कई राज्यों में अप्रत्याशित तौर पर मुख्यमंत्रियों का चयन किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अघोषित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी दखलअंदाजी रहती है।

Share:

  • चुनाव नतीजों के बाद यह मुद्दा उठा रही कांग्रेस, महाराष्ट्र इलेक्शन को लेकर आरोपों पर चुनाव आयोग ने फिर दिया जवाब

    Fri Jun 13 , 2025
    नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनावों (assembly elections) को लेकर विपक्षी नेता के हाल ही में मीडिया में प्रकाशित लेख के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि नवंबर 2024 में विधानसभा चुनावों के बाद भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने इसी तरह के मुद्दे उठाए थे तब भी निर्वाचन आयोग (ECI) ने 24 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved