img-fluid

सराफा चौपाटी के मामले में भाजपा संगठन ने भोपाल भेजी रिपोर्ट , महापौर और विधायक के टकराव को टालने के लिए पहल

August 28, 2025

इंदौर। सराफा बाजार (bullion market) में रात के समय लगने वाली खाने-पीने (Eating and drinking) के सामान की चौपाटी (Chowpatty) को लेकर भाजपा संगठन (BJP organization ) द्वारा भोपाल (Bhopal ) रिपोर्ट भेजी गई है। इसके साथ ही इस मामले को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्रीय विधायक मालिनी गौड़ के बीच शुरू हुए टकराव को टालने की कोशिश की जा रही है।



महापौर द्वारा पहले से लगने वाली इस चौपाटी की 80 दुकानों को ही 1 सितंबर से लगे देने की घोषणा की गई है। सराफा बाजार के व्यापारियों द्वारा इस चौपाटी को पूरी तरह से हटाने की मांग की जा रही है। व्यापारियों की इस मांग को महापौर ने स्पष्ट रूप से नकार दिया है। इस मामले में नया मोड़ तब आ गया था, जब क्षेत्र की विधायक मालिनी गौड़ द्वारा दो टूक शब्दों में कहा गया कि मेरे क्षेत्र का फैसला कोई और नहीं ले सकता। अब इस मामले को लेकर महापौर और क्षेत्र की विधायक के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। इस स्थिति को टालने के लिए भाजपा संगठन द्वारा प्रदेश इकाई को पूरे मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारी को पूरे मामले की जानकारी देते हुए उनसे मार्गदर्शन मांगा गया है। ऐसा समझा जाता है कि भाजपा नगर इकाई इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों की बैठक भी बुला सकती है।

Share:

  • झांकी मार्ग की हालत बदतर, निगम ने शुरू कराया पैचवर्क

    Thu Aug 28 , 2025
    इंदौर। झांकी मार्गों (Jhaanki Marg) की खस्ता हालत (poor condition) सुधारने के लिए नगर निगम (Municipal council) ने कई जगह पैचवर्क (patchwork) शुरू करा दिया है, लेकिन उसके बावजूद कई क्षेत्र उखड़ी सडक़ों से पटे पड़े हैं। इनमें भंडारी ब्रिज पर तो जगह-जगह गड्ढे और उनमें से झांकते सरिए नजर आते हैं। आज कलेक्टर, महापौर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved