img-fluid

तृणमूल के बंगाल विरोधी होने के आरोप के खिलाफ BJP की तैयारी, दुर्गा पूजा बनी चुनावी अभियान का हिस्सा

September 25, 2025

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल विधानसभा के चुनाव (Assembly Elections) होने है। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी अपने चरम पर पहुंच गई है। ऐसे में जहां एक ओर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) अपने विपक्षी दल भाजपा (BJP) पर बंगाली विरोधी होने के आरोपों के साथ आगे बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर अब भाजपा ने भी इसके जवाब के लिए चुनावी रण में दुर्गा पूजा को अपने राजनीतिक अभियान का अहम हिस्सा बना लिया है।


माना जा रहा है कि भाजपा 2026 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा इस त्योहार के जरिये लोगों से जुड़ने की रणनीति बनाई है। बता दें कि चुनावी अभियान के तहत भाजपा ने इस बार सौ से ज्यादा नेताओं को देश के दूसरे राज्यों में भेजा है ताकि वे वहां बसे बंगाली प्रवासियों से संपर्क कर सकें। रणीनीति के तहत पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य गुजरात में, पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार वाराणसी में और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी त्रिपुरा में मौजूद रहेंगे।

Share:

  • उज्जैन में राशन घोटाला, 132 उपभोक्ताओं के ई-राशन कार्ड निरस्त

    Thu Sep 25 , 2025
    उज्जैन। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (District Food and Civil Supplies Department) ने 132 उपभोक्ताओं का ई-राशन कार्ड (Eligibility Slip) निरस्त कर दिया है। ये उन लोगों के राशन कार्ड (Ration Card) हैं, जिनकी वार्षिक आय छह लाख रुपये से अधिक थी, फिर भी कंट्रोल से राशन लेकर यह लोग गरीब का हक मार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved