
नई दिल्ली । राजस्थान में भरतपुर से (From Bharatpur in Rajasthan) लोकसभा सांसद (Loksabha MP) रंजीता कोली (Ranjita Koli) पर हमले को लेकर (About the Attack) गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर भाजपा (BJP) जमकर बरसी (Rained Heavily) । खनन माफिया द्वारा सांसद रंजीता कोली पर किए गए हमले को लेकर भाजपा ने अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया कि पूरे देश के चुनाव के लिए कांग्रेस राजस्थान से पैसा इकट्ठा करने में लगी हुई है।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार के सरंक्षण में पीएफआई की गतिविधियां चल रही हैं और अवैध खनन माफिया भी काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में चुनाव लड़ने के लिए राजस्थान को बेच कर पैसा इकट्ठा करने में लगी है।
केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान से लोक सभा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने भाजपा सांसद पर हमले की निंदा करते हुए यह आरोप लगाया कि राजस्थान में खनन माफिया सक्रिय है और उनका दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वो संसद सत्र के दौरान एक सिटिंग सांसद पर हमला करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह उनके सांसद पर पहला नहीं चौथा हमला है। मेघवाल ने कहा कि राजस्थान की सरकार दो गुटों में बंटी हुई है और कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से विफल हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने गहलोत सरकार के एक राज्यमंत्री पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यमंत्री का बेटा खनन माफिया और भूमाफिया से मिला हुआ है और उसी को रोकने के लिए हमारी सांसद (रंजीता कोली) वहां गई हुई थीं।
भाजपा इस मुद्दे को सदन में भी उठाने जा रही है। राजस्थान से ही लोक सभा सांसद जसकौर मीणा अपने सहयोगी सांसद पर हुए हमले के मसले को सोमवार को शून्यकाल के दौरान लोकसभा में उठाने जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved