img-fluid

बिहार में 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद आया BJP का रिएक्शन

October 14, 2025

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए भाजपा (BJP) ने आज पहली उम्मीदवार सूची (First Candidate List) जारी की, जिसमें 71 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने इस अवसर पर कहा कि NDA सभी 243 सीटों पर प्रभावी ढंग से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने साथ ही महागठबंधन पर भी तीखा हमला किया और पार्टी के अंदर चल रहे विवादों की ओर ध्यान आकर्षित किया.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह पहला चुनाव है बिहार में अमृतकाल के दौरान, और बिहार के लोग किसी भी जहरीले तत्व को आगे बढ़ने का मौका नहीं देंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि NDA के सभी दल विकास को लेकर सहयोग और एकता की भावना रखते हैं. त्रिवेदी ने महागठबंधन को आंतरिक संघर्षों से ग्रस्त बताया. उनका कहना है कि सिर्फ सीटों के बंटवारे से विवाद खत्म नहीं होते, बल्कि ये उसके बाद भी जारी रहते हैं.


उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सीट-शेयरिंग के बाद भी RJD ने पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को चुनाव लड़ने नहीं दिया. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि उन्होंने मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चार विधायक तोड़ लिए. उन्होंने चार मुस्लिम विधायकों को तोड़कर मजलिस को लूट लिया… जहां तक अंदरूनी कलह की बात है, वह साफ दिखाई दे रही है.”

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 14 अक्टूबर, मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने ज्यादातर अपने पुराने विधायकों और मंत्रियों को रिपीट किया है. इसमें बीजेपी ने सभी सामाजिक वर्गों को साधने की कोशिश की है. पहली लिस्ट में पिछड़ा, अतिपिछड़ा, महिला, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 50 प्रतिशत से ज्यादा की भागीदारी दी गई है.

Share:

  • "It's a good thing I didn't call you Governor..." Trump said when Carney reminded him of the mistake.

    Tue Oct 14 , 2025
    New Delhi: An interesting hot mic incident between US President Donald Trump and Canadian Prime Minister Mark Carney during the Gaza Peace Conference in Sharm el-Sheikh, Egypt, has caught everyone’s attention. It offered a glimpse into the relationship between the two countries as well as the leaders’ personal interactions. Donald Trump mistakenly referred to Canadian […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved