
जयपुर: विधानसभा चुनावों (assembly elections) को लेकर जहां इलेक्शन कमीशन (election commission) ने सोमवार को तारीखों की घोषणा की। वहीं इसी के 4 घंटे के भीतर ही बीजेपी (BJP) ने मध्य़प्रदेश , छत्तीसगगढ़ और राजस्थान के उम्मीदवारों को नामों की घोषणा कर दी है। राजस्थान (Rajasthan) की बात करे तो बीजेपी की ओर से पहली लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में 41 सीटों की घोषणा (Announcement of 41 seats) की गई है।
पार्टी ने मध्यप्रदेश के प्रयोग को राजस्थान में भी दोहराया है और 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा गया है। सांसद दीया कुमारी को विद्याधरनगर से टिकट दिया गया है। सांसद बालकनाथ को तिजारा से उतारा गया है। राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।




©2025 Agnibaan , All Rights Reserved