img-fluid

BJP ने राजीव गांधी को कहा ‘फादर ऑफ मॉब लिंचिंग’ राहुल का विवादित बयान पर पलटवार

December 21, 2021

नई दिल्ली। राहुल गांधी के मॉब लिंचिंग (Rahul Gandhi’s Mob Lynching) वाले बयान से सियासत का पारा गर्म हो गया है। भाजपा ने राहुल गांधी (BJP Rahul Gandhi) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।इतिहास के पन्नों में दर्ज 1984 के सिख विरोधी दंगों का हवाला देते हुए भड़की BJP ने राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी (Father Rajiv Gandhi)  को मॉब लिंचिंग (mob lynching) का पिता करार दिया।भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों का मामला उठाया और उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘मॉब लिंचिंग का पिता’ करार दिया। राहुल ने पंजाब और कुछ अन्य जगहों पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डालने (लिंचिंग) की हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में मंगलवार को आरोप लगाया था कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में नहीं आता था।

राहुल गांधी ने ‘थैंक्यू मोदी जी’ हैशटैग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था।’ गत रविवार को पंजाब के कपूरथला के निजामपुर गांव (Nizampur Village) में एक गुरुद्वारा में सिख धर्म के ‘निशान साहिब’ (ध्वज) का अनादर करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डाला। इससे पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple of Amritsar) में शनिवार को कथित बेअदबी को लेकर भीड़ ने एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीट कर कथित तौर पर जान ले ली थी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि 1984 के सिख दंगों में सैंकड़ों की संख्या में सिखों की हत्या कर दी गई थी और इसके लिए कांग्रेस के कुछ नेताओं को जिम्मदार ठहराया जाता है।उन्होंने 1989 के भागलपुर दंगों का भी जिक्र किया और सवाल किया कि क्या वह मार डालने यानी लिंचिंग की घटना नहीं थी।उन्होंने कहा, ‘भीड़ द्वारा टायर जलाकर सिखों के गले में डालकर उनकी हत्या की गई थी. क्या यह लिंचिंग नहीं थी।’ 


भाजपा के आईटी विभाग (BJP IT Department) के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, ‘मिलिए राजीव गांधी से, मॉब लिंचिंग के पिता, सिखों के कत्लेआम को न्यायोचित(justified) ठहरा रहे हैं। कांग्रेस सड़कों पर उतरी, ‘खून का बदला खून से लेंगे’ जैसे नारे लगाए, बलात्कार किया, सिखों के गले में जले हुए टायर डाल दिए गए और नालियों में पड़े शवों को कुत्ते खा रहे थे।’ मालवीय ने राजीव गांधी के एक भाषण का वीडियो भी साझा किया।याद हो कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में दंगे भड़क गए थे और इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव गांधी ने कहा था कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।आलोचकों ने इसे राजीव गांधी द्वारा दंगों को न्यायोचित ठहराने वाला बयान करार दिया था।राहुल गांधी पर निशाना साधने के लिए मालवीय ने अपने ट्वीट में 1969 और 1993 के बीच हुए विभिन्न दंगों का भी उल्लेख किया।

Share:

  • UP Love Jihad: नाम बदल के और धर्म छिपाकर , निकाह की कोशिश, कोर्ट ने सुनाई दस साल की कैद

    Tue Dec 21 , 2021
    कानपुर। धर्म छिपाकर (hiding religion) किशोरी को प्रेम जाल (love trap)में फंसाने और जबरिया निकाह की कोशिश के मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी (charged)को 10 साल की सजा सुनाई है। युवक पर 30 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माने की राशि मे से 20 हजार पीड़िता को दिए जाएंगे। मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved